Home » Blog » नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

by anumannews
 
कोटद्वार । नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोगों ने मंदिर जाकर की। जिसके चलते मंदिरों में सुबह होते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर होने तक मंदिरों में लोगों का तांता लग गया। कोटद्वार के प्रसिद्ध श्री सिद्धबली मंदिर में साल के पहले दिन करीब दो हजार श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भक्तों की लाइन नीचे सड़क तक बनी हुई थी।
रविवार को नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मन्नत भी मांगी। साथ ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य भी अर्जित किया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की नजीबाबाद व नगीना तहसील समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी बाबा के दर्शन के लिए कोटद्वार पहुंचे थे। मेरठ से परिवार सहित सिद्धबाबा के दर्शनों को पहुंचे गुप्ता परिवार ने बताया कि मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है, इसलिए उन्होंने नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत बाबा के दर्शन से की है। बताया कि उनका विश्वास है कि मंदिर में मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है। मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन किया गया था ।