Home » Blog » महान धाविका उड़न परी पीटी ऊषा ने किया राज्यसभा का संचालन, ट्विटर पर पोस्ट की वीडियो

महान धाविका उड़न परी पीटी ऊषा ने किया राज्यसभा का संचालन, ट्विटर पर पोस्ट की वीडियो

by anumannews

 

नई दिल्ली : महान धाविका उड़न परी पीटी ऊषा ने गुरुवार को सभापति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की। इसके बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उस पल की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इस गर्व के पल का वर्णन किया। पीटी ऊषा को जुलाई 2022 में भाजपा ने राज्यसभा के लिए नामित किया था। नवंबर में, उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

भारत की महान एथलीट पीटी ऊषा ने अपने ट्वीट में लिखा-जैसा कि फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट ने कहा था कि महान शक्ति में बड़ी जिम्मेदारी शामिल होती है, इसे मैंने राज्य सभा सत्र की अध्यक्षता के दौरान महसूस किया। मैं आशा करती हूं कि मैं इस यात्रा को अपने लोगों द्वारा निहित विश्वास के साथ पूरा करती रहूंगी। पीटी ऊषा द्वारा यह वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद उनके समर्थकों और फॉलोअर्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा-ऊषा, आप पर बहुत गर्व है, आपकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं। आगे बढ़ें और एक बार फिर इतिहास रचें। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- बहुत गर्व है, आप भारत की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा-आगे के लिए आपको शुभकामनाएं, उम्मीद करते हैं कि आप देश को बहुत कुछ देंगी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पीटी ऊषा राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल का हिस्सा बनने वाली पहली नामांकित सांसद बनीं। सभापति और उपसभापति की गैर-मौजूदगी में यह सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी।