Home » Blog » एआरटीओ कार्यालय में बनने शुरू हुए ग्रीन कार्ड

एआरटीओ कार्यालय में बनने शुरू हुए ग्रीन कार्ड

by anumannews
 
कोटद्वार । चार धाम यात्रा के लिए वाहनों को एआरटीओ कार्यालय से ग्रीन कार्ड उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं । बुधवार को सह संभागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार से वर्ष 2023 के लिए चार धाम यात्रा हेतु ग्रीन कार्ड बनाए जाने की शुरुआत की गई ।इस वर्ष कोटद्वार कार्यालय से प्रथम ग्रीन कार्ड जीएमओ लिमिटेड के वाहन स्वामी गणेश भट्ट वाहन  संख्या यूके 15 पीए 0960 को सह सम्भागीय अधिकारी कोटद्वार निखिल शर्मा एवं सम्भागीय निरिक्षक तकनीकी प्रदीप सिंह रौथाण द्वारा जारी कर शुभारंभ किया गया। एआरटीओ कोटद्वार ‌‌ने सभी वाहन स्वामियों एवं वाहन यूनियनों से निवेदन किया है कि वह समय पर अपने वाहनों का चार धाम यात्रा हेतु ग्रीन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कर लें।