कोटद्वार। पौडी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सिमली भैड गांव में 73 वर्षीय रणजीत सिंह को बाघ ने अपना निवाला बनाया। जिसके चलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की क्षेत्र में पिजरा लगाया जाए व गस्त की जाये। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व अध्यापक रणजीत सिंह गांव में अकेले रहते थे। उनका परिवार गाज़ियाबाद में रहता है । सेवा निवृत्ति के बाद वह गांव में बागवानी व खेती बाड़ी का कार्य भी करते थे। जबकि उनका पूरा परिवार गाज़ियाबाद ही रहता है। शनिवार से जब परिजन उनका फोन मिला रहे थे तो कोई जवाब नहीं मिल रहा था। आज सुबह भी जब फोन नहीं लगा तो उन्होंने गांव में अन्य लोगों को कॉल किया। लोग जब उनके घर गए तो वहाँ कोई नहीं मिला। जब गांव से गदेरे की ओर जा रहे रास्ते मे कुछ ही दूरी पर से खून के निशान मिलने पर लोग घबरा गए। निकट के गाँव चमाडा व कांडी गांव में लोगों को सूचित कर खोज की गई। तब जाकर गदेरे के किनारे आज दोपहर 1 बजे करीब उनका अधखाया शव बरामद हुआ।बाघ ने शनिवार को ही लगभग 50 फीसद शव खा लिया था। बताया जा रहा है कि वह सम्भवतः गाय के लिए घास लेने गए होंगे तब बाघ ने हमला कर दिया होगा। फिलहाल मौके पर धुमाकोट पुलिस व क्षेत्रीय विधायक दलीप रावत पहुँचे है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है। समाचार लिखने तक परिजन नहीं पहुंच पाए थे ।