कल्जीखाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में नशा मुक्त उत्तराखण्ड एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एण्टी ड्रग सेल ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अजीत सिंह ने कहा कि नशा समाज व युवा दोनों के लिए अभिशाप है। इस अभिशाप को समाज सेे दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। सुदृढ़ समाज की बुनियाद मजबूत युवाओं के कन्धों पर ही खड़ी हो सकती है। नोडल अधिकारी डॉ निशा चौहान ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा देश, समाज, परिवार के लिए बुरा होता है। नशे से दूर रहकर ही समाज को विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के अन्दर शक्ति का अथाह संचार होता है। इसलिए इस शक्ति को देश, समाज व परिवार की मजबूती के लिए किया जाना चाहिए।
डॉ बबलू कुमार ने कहा कि युवा शक्ति को देश के निर्माण में संलग्न होना चाहिए। एक मजबूत युवा मजबूत देश का निर्माण करता है। डॉ नीति शर्मा ने कहा कि नशा समाज की नींव को खोखला करता है। अगर किसी समाज की नींव ही खोखली होगी तो मजबूत समाज नहीं बन पाएगा। डॉ नीलम ने कहा कि नशे से दूर रहने का प्रयास किया जाना चाहिए। डॉ मनीषा रावत ने कहा कि युवाओं को देश की गति बढ़ाने के लिए हरसमय तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में तानिया, हिमानी, शिवानी, हेमलता, गरिमा, अंजली, मानसी, मीनाक्षी, प्रीति, किरन, किरन पटवाल, शिवम, सचिन, अभिषेक, सत्यम आदि समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।