लैंसडौन । आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर जनरल आरके रैना, सेना मेडल ने आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का निरीक्षण किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर तथा गढ़वाल की लोक संस्कृति को दर्शाता चौफुला नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने उनके समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियों, पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों, नवनिर्माण कार्यों, विद्यालय में होने वाले नवाचारों तथा भविष्य की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। तत्पश्चात जनरल रैना ने विद्यालय की प्रयोगशालाओं, अटल टिंकरिंग लैब, समेकित शिक्षा संसाधन कक्ष तथा विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा हिंदी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं कक्षा दसवीं की अनुष्का कोटनाला तथा कक्षा सातवीं के साकेत कुमार, विज्ञान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा नंदिता गुप्ता तथा राज्य स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों कृष्णा अग्रवाल, राघव बिष्ट तथा कृष नेगी को मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शिक्षक- शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक होने के नाते हमें विद्यार्थियों की क्षमताओं और उनकी रूचियों का भली-भांति ज्ञान होना चाहिए। जिससे शिक्षा के साथ-साथ उस क्षेत्र में बढ़ावा देकर हम सही अर्थों में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास में सहयोग कर पाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर वीएम चौधरी तथा कर्नल सतीश मोहापात्रा भी उपस्थित रहे।