उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण) : चारधाम यात्रा जंहा एक तरफ शुरू हो चुकी है. वंही मौसम भी आँख मिचोली खेल रहा था. गंगोत्री धाम में पिछले कुछ दिनों से पहाड़ो में बर्फवारी व निचले इलाको में लगातार वर्षा देखने को मिल रही थी. जिससे यात्री भी मौसम को देखते हुए यात्रा कर रहे है. साथ ही यात्री मौसम का भी आनंद ले रहे है. वंही आज गंगोत्री धाम में मौसम साफ होता दिख रहा है. आज सुबह से गंगोत्री धाम में ऊंचे पहाड़ो सफेद बर्फ की चादर देखने को मिल रही है. साथ ही धूप भी देखने को मिल रही है. गंगा पुरोहित अमित सेमवाल का कहना है पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा था आज गंगोत्री धाम में साफ मौसम होने से तीर्थयात्री माँ गंगा के दर्शन के लिए पहुंचे है.