Home » Blog » अल्मोड़ा : पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कैदी, ASI समेत तीन सस्पेंड

अल्मोड़ा : पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कैदी, ASI समेत तीन सस्पेंड

by anumannews

 

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जेल से यूपी के नगीना ले जाते वक्त एक कैदी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने बड़ी कार्रवाई की है। उनहोंने पुलिस अभिरक्षा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिला कारागार में उत्तर प्रदेश के हकीकतपुर थाना नगीना जिला बिजनौर, यूपी निवासी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में बंद था। कैदी के खिलाफ नगीना बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा दर्ज था।

मंगलवार को कैदी को नगीना न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। काशीपुर में वाशरूम जाने के बहाने से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। SSP राम चंद्र राजगुरु ने इस गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस कस्टडी में तैनात एएसआई दयाल दत्त, कांस्टेबल सूरज और महेश का निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में 3 पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है उन्हें निलंबित कर दिया गया है। फरार बंदी शाहनवाज अहमद की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।अल्मोड़ा जिला कारागार में उत्तर प्रदेश के हकीकतपुर थाना नगीना जिला बिजनौर, यूपी निवासी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में बंद था। कैदी के खिलाफ नगीना बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा दर्ज था।