Home » Blog » बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, शिक्षा विभाग में नौकरी का मौका, 2364 पदों पर आउटसोर्स से होगी भर्ती

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, शिक्षा विभाग में नौकरी का मौका, 2364 पदों पर आउटसोर्स से होगी भर्ती

by anumannews

 

देहरादून: विद्यालयी शिक्षा विभाग के कार्यालयों,  विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी/स्वच्छक के कुल स्वीकृत 7881 पदों के सापेक्ष रिक्त 4331 पदों (मृत संवर्ग) में से न्यूनतम आवश्यकतानुरूप 2364 पदों को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करते हुये उक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया था। शासन स्तर पर विचार के बाद विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य, मण्डल, जनपद, विकासखण्ड कार्यालयों और राजकीय हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट कालेजों के कार्यालयों और विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी/स्वच्छक के 2364 पदों को  आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने की स्वीकृति दी गई है।