Home » Blog » उत्तराखंड : शादी के लिए जरूरी हो गयी सरकारी नौकरी और शहर में मकान, वर्तमान का युवा परेशान

उत्तराखंड : शादी के लिए जरूरी हो गयी सरकारी नौकरी और शहर में मकान, वर्तमान का युवा परेशान

by anumannews
कोटद्वार (गौरव गोदियाल )। उत्तराखंड में अब युवाओं की शादी होना अब कठिन कार्य होता जा रहा है जिसके बहुत से कारण हैं । जिनमें मुख्यतः अंर्तरजातीय विवाह, शहरों में मकान का ना होना एवं सरकारी नौकरी का ना होना कारण है । शादी के लिए देहरादून में प्लाट और सरकारी नौकरी लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। यही कारण है कि उत्तराखंड के कई युवा शादी के लिए परेशान होकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लड़कियां ढूंढने लग गए हैं। इसके बावजूद शादी होने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं। शीघ्र विवाह हेतु सोशल मीडिया में कई ऐप आ गये है जोकि रिश्ते ढूंढने के नाम पर अच्छी कमाई भी कर रहे हैं । वर्तमान में लड़कियां शिक्षित हो गई है जिस कारण वह जात- पात को छोड़कर विवाह कर रही है जिसे अंतरजातीय विवाह कहा जाता है। अब लड़कियों की पहली पसंद सरकारी नौकरी है वहीं उनकी दूसरी पसंद प्रतिष्ठित शहर में मकान या प्लाट का होना भी प्रतीत होता है ।
जब इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल जोकि लंबे समय तक महिला सेल में तैनात रही से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सही बात है कि धीरे-धीरे अब लड़कियों की पसंद सरकारी नौकरी और देहरादून या बड़े शहर में प्लॉट या घर बना होना चाहिए, जिस कारण कई लड़कों का विवाह नहीं हो पा रहा है । वहीं जीजीआईसी लालपानी में प्रवक्ता निधि रावत ने बताया कि टेक्नोलाजी के समय में युवाओं के सोचने और समझने की क्षमता का दायरा बढ़ गया है। साथ ही आर्थिकी भी पहले की तुलना काफी सुधर गई है। ऐसे में शादी को लेकर जमीन और सरकारी नौकरी की डिमांड आम हो गई है। इसके पीछे समाज में देखादेखी भी एक कारण है।