Home » Blog » सोमवार से लेकर रविवार तक जानें किस दिन पहनें किस रंग के कपड़े …

सोमवार से लेकर रविवार तक जानें किस दिन पहनें किस रंग के कपड़े …

by anumannews

हरिद्वार : धर्म ग्रंथ को मानने वाले लोग इस चीज को भी मानते हैं कि किस दिन कौन से कलर के कपड़े पहने चाहिए वैदिक शास्त्र क्या कहता है? सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहने जाते हैं उसे रंग का क्या है विशेषता? किस दिन कौन से कलर के कपड़े पहने तो कौन से ईश्वर होंगे प्रसन्न जानिए सब कुछ.

क्या कहता धर्म…

सनातन संस्कृति में दिन के हिसाब के कपड़े पहनना बताया गया है। सप्ताह के सात दिन सात अलग अलग रंग के कपड़ो का चयन करना अच्छा बताया गया है। आज के समय में भी बहुत लोग इस चीज को मानते है, की आज ये रंग तो कल ये रंग के कपड़े पहनकर रहते है, तो शुभ होगा। जो भी पंडित हो या वैदिक शास्त्र को मानने वाले लोग है वो खुद भी और दूसरों को भी सलाह देते है की आप दिन और तिथि के अनुसार अपने पहनावे के कलर (colour) को चुनिए।

ईश्वर होंगे प्रसन्न

इस दिन इस रंग को पहनने से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं दरअसल वह कहते हैं कि सोमवार शिव का दिन होता है ,और उस रोज अगर आप हरा रंग कपड़े पहनते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, वैसे सावन में भी हरा का एक विशेष महत्व बताया गया है । इसके साथ ही वह बताते हैं कि मंगलवार को लाल पहनने से प्रसन्नता मिलती है ईश्वर भी खुश होते हैं। वहीं बुधवार को कहते हैं गुलाबी , नारंगी पहनना अच्छा है। साथ ही बृहस्पतिवार गुरुदेव का दिन है ,भगवान विष्णु का दिन है इस दिन आप पीले वस्त्र को विशेष रूप से धारण करें तो अच्छा माना जाता है। सफेद, लाल और गुलाबी मे से कोई भी रंग शुक्रवार को पहनना उचित माना जाता है। वही आगे कहते हैं कि शनिवार के दिन के बारे में कि शनिवार को अगर शनि दोष है, या वैसे भी आप डार्क या काले पहन सकते हैं । शनिवार को काले रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व बताया गया है। रविवार को नारंगी या लाल पहने तो सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। क्योंकि रविवार सूर्य का दिन होता है।