Home » Blog » जीएसटी की छूट से गृहणियों को मिलेगी राहत – आशा नौटियाल

जीएसटी की छूट से गृहणियों को मिलेगी राहत – आशा नौटियाल

by anumannews
  • आर्थिक तौर पर महिलाएं होंगी मजबूत
  • आशा नौटियाल ने केंद्र सरकार का जीएसटी छूट पर जताया आभार

 देहरादून : केंद्र सरकार ने जीएसटी में छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय किया है इससे महिलाओं को भी काफी राहत मिलने जा रही है रसोई के समान सस्ते होंगे गृहणियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं उनके नेतृत्व में जिस तरह से केंद्र सरकार ने जीएसटी में छूट करने का बड़ा फैसला किया है । इसे कामकाजी महिलाओं महिला उद्यमियों को भी बहुत फायदा पहुंचाने वाला है उनका कहना है कि, महिला उद्यमियों को अभी भी व्यावसायिक खर्चों जैसे कार्यालय के किराए, लैपटॉप या विज्ञापन पर ITC का लाभ मिल सकता है। उनका कहना है कि कम टर्नओवर वाले असंगठित व्यवसाय, जैसे ₹1.5 करोड़ तक वाले, संरचना योजना का विकल्प चुनकर कम जीएसटी दर का लाभ उठा सकते हैं। इससे छोटे महिला-स्वामित्व वाले व्यवसायों के लिए कर फाइलिंग प्रक्रिया सरल हो रही है

भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि छोटी व्यवसाय चलाने वाली महिलाएं जो डिजिटल लेनदेन के माध्यम से आय की घोषणा करती हैं, वे 8% के बजाय केवल 6% कर का भुगतान कर सकती हैं। ₹3 करोड़ तक की बढ़ी हुई टर्नओवर सीमा भी महिला उद्यमियों को वित्तीय स्वायत्तता और व्यवसाय वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद करती है। आशा नौटियाल का कहना है कि गृहणियों को लाभ मिलेगा दूध, रोटी, पराठा, छेना और कुछ अन्य खाद्य पदार्थ जीएसटी-मुक्त हो गए हैं। इससे परिवार के मासिक बजट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

उनका कहना है कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। यह भारत में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्च को कम कर सकता है और अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी कर-मुक्त होंगी। जिम योग केंद्र जैसी सौंदर्य और सेहत से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।

भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को भी इसका फायदा मिलेगा भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प सिद्धि की तरफ बढ़ रहा है।