Home » Blog » भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, 348 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, 348 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

by anumannews
देहरादून : 23वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । 23वीं वाहिनी , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार कैम्प परिसर देहरादून में “8 वां रोजगार मेला 2023” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोम प्रकाश , आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) द्वारा BSF-39, CISF-17,  ITBP-64, SSB-12, ASSAM RIFLES-6 और CRPF-210 कुल 348 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे ।
समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री, वाणिज्य एवं उधोग, भारत सरकार सोम प्रकाश, आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) थे । इस अवसर पर सविता कपूर, विधायक, देहरादून छावनी, मनोज रावत, अपर महानिदेशक, पश्चिमी कमान, चण्डीगढ, संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा , महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत रमाकांत शर्मा, उप महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, आर.एस. राणा, उप महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत,  पवन मलिक, उप महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, देहरादून, मनु महाराज, भारतीय पुलिस सेवा, उप महानिरीक्षक, क्षे0 मु0, देहरादून, डॉ . अमित भटनागर, सी.एम.ओ. (एस.जी .), पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23वीं वाहिनी एवं नव नियुक्त युवा उपस्थित थे।
इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि आज समस्त भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ 8वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । रोजगार मेले के माध्यम से 51,000 अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जायेगे, जिसमें से एक केन्द्र देहरादून, उत्तराखण्ड है । देहरादून केन्द्र में आज विभिन्न CAPF संगठनों जैसे कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा, असम राइफल्स के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं । माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाईन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
गृह मंत्रालय द्वारा रोजगार मेले के माध्यम से एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें केवल सी.ए.पी.एफ. में लगभग 87,000 खाली पदों को भरा गया है । साथ ही इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अंत तक लगभग 10 लाख नौकरियों भरने की योजना है । अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंच के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज हम सब का सपना विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में इतनी तत्परता से कार्य हो रहा है, जिसके तहत रोजगार मेला मुहिम के माध्यम से सरकारी नौकरियों में अवसर प्राप्त हो रहे है ।