Home » Blog » बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, असम राइफल्स में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, असम राइफल्स में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

by

शिलांग : असम राइफल्स ने राइफलमेन, राइफलवुमेन और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक है।

 इस दिन होगी भर्ती रैली

असम राइफल्स भर्ती रैली 04 मार्च को मुख्यालय महानिदेशालय असम राइफल्स, लतीकोर, शिलांग (मेघालय) एनआरएस- (गुवाहाटी) असम में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके लिए पहले से तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए।

रिक्तियों का विवरण

असम राइफल्स में भर्ती रैली के माध्यम से 44 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

  • राइफलमैन, राइफल वुमन जीडी 38 पद
  • वॉरंट ऑफिसर पीए 01 पद
  • वॉरंट ऑफिसर ड्रॉफ्ट्समैन (केवल पुरुष) 01 पद
  • राइफलमैन 01 पद
  • राइफलमैन रिकवरी वेह मेक 01 पद
  • राइफलमैन प्लंबर 01 पद
  • राइफलमैन एक्स-रे असिस्टेंट 01 पद

इस पते पर भेजें आवेदन

उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और डिप्लोमा/तकनीकी/ITI प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो) की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ ऑफलाइन आवेदन नीचे दिए गए पते पर जमा करना होगा। महानिदेशालय असम राइफल्स, (भर्ती शाखा) लाईटोकोर, शिलांग, मेघालय- 793010