Home » Blog » बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, AIIMS ऋषिकेश में खुला नौकरियों का पिटारा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल…………

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, AIIMS ऋषिकेश में खुला नौकरियों का पिटारा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल…………

by

ऋषिकेश : AIIMS ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों का विवरण

एम्स ऋषिकेश में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर,सहायक प्रोफेसर,नर्सिंग लेक्चरर (सहायक प्रोफेसर) के 85 पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें से 72 बैकलॉग रिक्तियां हैं और 11 नई रिक्तियां हैं।

आवेदन शुल्क

AIIMS ऋषिकेश फैकल्टी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, EWS और OBC (पुरुष) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है। सामान्य, EWS और OBC (महिला) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

वेतन

  • प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 14-ए के मुताबिक 168900 से 220400 रुपये का वेतन मिलेगा।
  • एडिशनल प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 13ए-2 के मुताबिक 148200 से 211400 रुपये मिलेगा।
  • एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 13ए-1 के मुताबिक 138300 से 209200 रुपये मिलेगा।
  • सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के मुताबिक 101500 से 167400 रुपये मिलेगा।
  • नर्सिंग लेक्चरर (सहायक प्रोफेसर) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के मुताबिक 67700 से 208700 रुपये मिलेगा।

 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जॉब/रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।