Home » Blog » कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने आनंद प्रकाश बडोला

कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने आनंद प्रकाश बडोला

by

पौड़ी/नई दिल्ली : उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल के पथोल गांव के रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला को इंडियन कोस्ट गार्ड का अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपने लगभग 35 साल के सेवाकाल के दौरान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के तट रक्षक कमांडर के अलावा विभिन्न श्रेणी के पोतों की कमान सम्भाली है।

इस सम्मान के साथ, वह प्रमुख और समर्पित सेवा के लिए सर्वाधिक पदकों से विभूषित सशस्त्र बल अधिकारियों के संघ में शामिल हो गए हैं। फ्लैग ऑफिसर एक दूरदर्शी योजनाकार और पूर्णतावादी स्पर्श के निष्पादक हैं। उन्होंने केवल चार दशकों में अत्यधिक पेशेवर और सक्षम प्रमुख समुद्री सुरक्षा बल के रूप में परिपक्व होने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के प्रयास में बहुत योगदान दिया है।

उनकी सतर्क कमान के तहत इस तरह के समकालिक प्रयासों ने क्षेत्र में प्रमुख समुद्री सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत के कद को मजबूत किया और देश को गौरवान्वित किया। इससे पहले फ्लैग ऑफिसर को 09 अक्टूबर 2021 को तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रभावशाली अलंकरण समारोह में माननीय रक्षा मंत्री से मेधावी सेवा के लिए राष्ट्र पति के तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था। पिछले वर्ष 26 जनवरी को ADG आनंद बडोला को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तट रक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

ADG आनंद प्रकाश बडोला, वर्ष 1990 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए। फ्लैग ऑफिसर नौचालन एवम निर्देशन के विशेषग्य हैं और प्रतिष्ठित यूएस नेवल स्टाफ महाविद्यालय , न्यूपोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र हैं। मई 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर, अधिकारी ने तटरक्षक पूर्वी और पश्चिमी दोनों समुद्र तटों के मुख्यालयों में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया।

दिसंबर 2019 से जून 2021 तक मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के रूप में सफल कार्यरत रहे हैं। फ्लैग ऑफिसर ने चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) की कमान 11 जून 2021 से 20 November 2023 तक संभाली ।ए डी जी कोस्ट गार्ड के पद सँभालने से पहले बडोला, तट रक्षक मुखालय में उप महानिदेशक (पॉलिसी एवम योजना) में कार्यरत थे । ADG आनंद प्रकाश बडोला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पथोला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज, विकास नगर, देहरादून और एसजीआरआर कॉलेज, देहरादून से पढ़ाई की है।