Home » Blog » हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस

by anumannews

 

पलवल : चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के साथ ही विवादों की वजह से चर्चाओं में रहती है। अबकी सपना चौधरी के ऊपर उनकी भाभी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ उनकी मां और भाई पर भी दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने और मारपीट करने का मुकदमा पलवल महिला थाने में दर्ज करवाया गया है। फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में सपना चौधरी पर उनकी भाभी ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उससे दहेज में क्रेटा कार की मांग की गई थी, लेकिन जब दहेज में क्रेटा कार नहीं दी गई तो उसके साथ उत्पीड़न और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। सपना, उनके भाई कर्ण और मां ने उसके साथ मारपीट की। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस केस के बाद अब सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

सपना चौधरी की डांसिंग की करोड़ों फैन फॉलोइंग है। उनका कोई भी नया गाना जब आता है तो देखते ही देखते लाखों व्यूज आ जाते है। सपना का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। उनपर पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में भी 2018 में एक मामला सामने आया था, जिसमें पैसा लेने के बाद भी वो प्रोग्राम में नहीं पहुंची थी। जबकि उस प्रोग्राम के टिकट भी बेचें जा चुके थे। इस मामले में केस दर्ज करने वाले ने आरोप लगाया है कि डांस प्रोग्राम रद्द करने के बाद टिकट के पैसे नहीं लौटाए गए।