Home » Blog » राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त से, 16 दिन में 25 जिले करेंगे कवर

राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त से, 16 दिन में 25 जिले करेंगे कवर

by

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में अपनी “वोट अधिकार यात्रा” शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 25 जिलों से गुज़रेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली के साथ होगा।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी इस यात्रा के ज़रिए मतदाता अधिकारों, संविधान और लोकतंत्र की मज़बूती का संदेश देंगे। कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि यह यात्रा मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और “वोट चोरी” के खिलाफ एक जन आंदोलन का स्वरूप लेगी।

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि इस अभियान में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यात्रा में राहुल गांधी का साथ देंगे।

यात्रा का कार्यक्रम

  • 17 अगस्त – रोहतास
  • 18 अगस्त – औरंगाबाद, गया
  • 19 अगस्त – नवादा, नालंदा, शेखपुरा
  • 21 अगस्त – लखीसराय, मुंगेर
  • 22 अगस्त – भागलपुर
  • 23 अगस्त – कटिहार
  • 24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
  • 26 अगस्त – सुपौल, मधुबनी
  • 27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
  • 28 अगस्त – सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
  • 29 अगस्त – पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
  • 30 अगस्त – सारण, आरा
  • 1 सितंबर – पटना (गांधी मैदान रैली)