Home » Blog » परिजन को बिना बताए विदिशा से लक्सर पहुंची लड़की, लावारिस हालत में घूमता देख पुलिस टीम लायी थाने, सूचना मिलने पर कोतवाली लक्सर पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस और परिजन के सुपुर्द की बालिका

परिजन को बिना बताए विदिशा से लक्सर पहुंची लड़की, लावारिस हालत में घूमता देख पुलिस टीम लायी थाने, सूचना मिलने पर कोतवाली लक्सर पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस और परिजन के सुपुर्द की बालिका

by anumannews
 

परिजन को बिना बताए लंबा सफर तय कर अकेले ही मध्यप्रदेश से लक्सर पहुंची थी लड़की

लावारिस हालत में घूमता देख पुलिस टीम लायी थाने, पुछताछ कर इकट्ठा की जानकारी

सूचना मिलने पर कोतवाली लक्सर पहुंची MP पुलिस और परिजन के सुपुर्द की बालिका

लक्सर : रेलवे स्टेशन लक्सर के बाहर लावारिस हालत में घूमती हुई मिली एक बालिका के संदिग्ध दिखने पर उक्त बालिका को पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर लाकर पूछताछ की गई तो बच्ची ने अपना नाम वैष्णवी पुत्री महेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला छापर थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा मध्य प्रदेश बताया। अन्य कोई जानकारी न देने पर बालिका के स्थानीय थाने एवं परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उक्त लड़की 2 फरवरी को घर से चली गई थी, जिस के संबंध में ग्यारसपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत है। इतनी जानकारी मिलने पर थाना ग्यारसपुर को लड़की की सकुशल बरामदगी के संबंध में अवगत कराया गया। आज ग्यारसपुर थाने के ASI रामआसरे पासी एवं उक्त बालिका के चाचा बलवीर पुत्र रमेश के कोतवाली लक्सर आने पर बालिका को उनके सुपुर्द किया गया। बालिका सकुशल बरामद होने पर परिजन एवं मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

 पुलिस टीम

  1. SI एकता मंमगाई 
  2. Cons. दिगंबर सिंह
  3. HG इमरान