Home » Blog » सिंचाई विभाग में कार्यरत ज्योतिष शास्त्री भाग्य की दे रहा सटीक जानकारी

सिंचाई विभाग में कार्यरत ज्योतिष शास्त्री भाग्य की दे रहा सटीक जानकारी

by
 
कालागढ़ । कालागढ़ सिंचाई विभाग में कार्यरत पंडित दीपक कौशिक क्षेत्र में अपने ज्योतिष शास्त्र के लिए आजकल काफी चर्चा में बने हुए है । यूँ तो दीपक कौशिक सिंचाई विभाग में तैनात है लेकिन अपनी ज्योतिष शास्त्र विद्या के चलते उनके द्वारा बताई गई भविष्य की जानकारी ग्रह दोष और उन्हें दूर करने के उपायों से लोगो को लाभ मिल रहा है जिस कारण अपनी कुंडली दिखाने कई लोग दीपक के पास पहुंच रहे है । बताते चले कि अपने इस सही विश्लेषण के चलते उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर भी अपना चैनल बनाया है जिसमे कुछ ही समय में लगभग 4 हजार फॉलोवर्स हो गए है और देखते ही देखते उनका यू टयूब एकाउंट  मौनेटाईज भी हो गया है। स्थानीय नागरिक संबित अग्रवाल, हेमंत, भूपेंद्र, राहुल, मुस्कान ने बताया कि अपनी पारिवारिक और व्यक्तिगत परेशानियों के चलते हम पंडितजी से मिले और अपनी कुंडली उन्हें दिखाई तो पंडित जी द्वारा कुंडली विश्लेषण में बताई गई बातें सही निकली और परिवार पर आई परेशानियों को दूर करने के लिए बताये गए उपाय भी कारगर हुए है । पंडित जी को ज्योतिष शास्त्र की गहन जानकारी है ।