Home » Blog » माणा घंटाकर्ण ने भगवान बदरीविशाल को मातामूर्ति आने का दिया आमंत्रण

माणा घंटाकर्ण ने भगवान बदरीविशाल को मातामूर्ति आने का दिया आमंत्रण

by anumannews
 
बदरीनाथ । श्री बदरीनाथ धाम में मातामूर्ति उत्सव की तैयारियां चल रही है मंगलवार 26 सितंबर को बामन द्वादशी के अवसर पर मातामूर्ति उत्सव है। इसी क्रम मे आज माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक घंटाकर्ण जी महाराज आज भगवान बदरीनाथ जी को  मातामूर्ति आने का न्यौता देने बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। श्री घंटाकर्ण महाराज ने भगवान बदरीविशाल को उनकी माता की कुशल क्षेम जानने हेतु मातामूर्ति मंदिर आने को कहा। भगवान बदरीविशाल से अनुनय – विनय किया कि बामन द्वादशी पर माता मूर्ति पधारें। श्री घंटाकर्ण जी महाराज के अनुरोध को भगवान बदरीविशाल ने स्वीकार कर लिया।  घंटाकर्ण जी ने भगवान बदरीविशाल के  दर्शन भी  किये।जब घंटाकर्ण जी का  बुलावा स्वीकार हो गया तब ही वह अपने माणा स्थित मंदिर की ओर प्रस्थान हुए। इस अवसर पर भगवान घंटाकर्ण महाराज ने मंदिर की परिक्रमा की तथा सभी को आशीर्वाद दिया।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि  सोमवार 25  सितंबर  को अपराह्न माणा से श्री घंटाकर्ण जी बदरीनाथ धाम पहुंचें तथा इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने घंटाकर्ण जी के पश्वा तथा अन्य देव पश्वाओं तथा देश के प्रथम गांव माणा से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुजनों का अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।  इस अवसर पर माणा ग्रामपंचायत प्रधान पीतांबर मोल्फा, घंटाकर्ण पश्वा आशीष कनखोली, मंगलेश्वर पश्वा जगवीर कंडारी,भगत सिंह पंखोली,हरीश परमार, प्रेमसिंह बड़वाल,केसर सिंह,आलोक परमार, महेंद्र सिंह बड़वाल को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आज ही 25 सितंबर पूर्वाह्न में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा नारद उत्सव का समापन हो गया है‌। कल मंगलवार 26 सितंबर पूर्वाह्न को उद्धव जी भगवान बदरीनाथ जी के प्रतिनिधि के रूप में माता मूर्ति जायेंगे तथा माता को भगवान बदरीविशाल की कुशल क्षेम बतायेंगे। शाम को श्री उद्धव जी वापस बदरीनाथ मंदिर पहुंच जायेंगे।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य आशुतोष डिमरी, सदस्य भास्कर डिमरी, माणा ग्राम पंचायत प्रधान पीतांबर मोल्फा, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल  मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, विवेक थपलियाल,राजेंद्र सेमवाल, केदार सिंह रावत अनसुया नौटियाल,अजीत भंडारी, विकास सनवाल सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।