Home » Blog » धार्मिक परम्पराओं के साथ खुले सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट, 06 माह तक मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे माँ नंदा के धर्म भाई की पूजा-अर्चना

धार्मिक परम्पराओं के साथ खुले सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट, 06 माह तक मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे माँ नंदा के धर्म भाई की पूजा-अर्चना

by

चमोली : जनपद के देवाल विकासखंड के वांण गांव में स्थित माँ नंदा के धर्म भाई लाटू देवता मंदिर के कपाट मंगलवार को विधि विधान से खोल दिए गए हैं। मंदिर में सुबह से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर मंदिर के पुजारी खीम सिंह बिष्ट ने मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए है। अब आगामी छह माह तक श्रद्धालु यहां दर्शनों के साथ लाटू देवता की पूजा अर्चना कर सकेंगे। वांण में लाटू मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर जहां धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। वहीं ग्रामीणों ने ढोल और दमाऊ की थाप पर जागरों के साथ झोडा, झुमेला लोकनृत्य कर खुशी व्यक्त की। कपाट खुलने के मौके पर मंदिर परिसर लाटू देवता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह, लाटू मन्दिर समिति अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट, चन्द्र सिंह, पंडित हरिश्चन्द्र कुनियाल, उमेश कुनियाल, रमेश कुनियाल, हीरा सिंह गढ़वाली, देवेंद्र सिंह बिष्ट, खिलाफ सिंह, रंजीत सिंह और नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।