Home » Blog » कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए कार्यवाही जारी – तीरथ सिंह रावत

कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए कार्यवाही जारी – तीरथ सिंह रावत

by anumannews
 
कोटद्वार । लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गत 2 दिनों से वे रिखणीखाल विकासखंड के बाघ से पीड़ित परिवार को मिलने गए और बाघ के आतंक के साए में जीने को मजबूर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । बसडा, रथुवाढाब, बंजादेवी, दियोड, गाड़ियोंपुल, डल्ला के ग्रामीणों ने बताया कि किस प्रकार से वन्य हिंसक पशु आए दिन उनके घरों के आसपास आ जाते हैं और भयावह माहौल बनाते हैं । ग्रामीणों ने पूरे बफर जोन में घेरबाढ़, सोलर लाइट, लैंटाना उन्मूलन, सड़क और राशन जैसे गंभीर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की । जिस पर मैंने त्वरित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल को निर्देशित किया तथा वन अधिनियम में संशोधन पर भारत सरकार से मांग की जाएगी ताकि आम ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें । काश्तकारों को किसानी में सुविधा मिल सके । शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में कार्य चल रहा है । कोटद्वार बाईपास के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है द्वितीय चरण में मुआवजा वितरण किया जाएगा । कण्वाश्रम में जू निर्माण का कार्य पर फोकस किया जाएगा । केंद्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु कार्यवाही जारी है, और अन्य समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, उमेश त्रिपाठी, संग्राम सिंह भंडारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।