Home » Blog » चाईनीज माझा बिक्री पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन, विक्रेताओं के किए गए दस-दस हजार के कोर्ट चालान

चाईनीज माझा बिक्री पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन, विक्रेताओं के किए गए दस-दस हजार के कोर्ट चालान

by anumannews
 
हरिद्वार : चाईनीज माझा बिक्री पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन, विक्रेताओं के किए गए दस-दस हजार के कोर्ट चालान। वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का लिया संज्ञान, बेचते मिले तो होगी सख्त कार्यवाही। चाइनीज माझा के कारण वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का संज्ञान लेते हुए आज पुलिस टीम द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र में अवैध चाईनीज माझा की बिक्री की रोकथाम चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चाइनीज माझा बेच रहे 3 दुकानदारों के विरुद्ध 10-10 हजर रुपए के कोर्ट चालान करते हुए मौके से बरामद चाइनीज माझा के 30 रोल ज़ब्त किए गए। पुलिस टीम में उ0नि0 खेमेंद्र गंगवार (चौकी प्रभारी खड़खड़ी), हे0का0 जितेंद्र शाह, हे0का0 हरेंद्र रमोला एवं का0 सुमन डोभाल शामिल रहे ।