Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग्स सेल ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग्स सेल ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

by anumannews
 
कोटद्वार । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मंगलवार को कला संकाय में एंटी ड्रगस सेल ने स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो एलआर राजवंशी ने किया । प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का आह्वाहन किया ,इस अभियान से जुड़कर नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प दिलाया गया। आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश जन जन को फैलाने और इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया।
एंटी ड्रग सेल के नोडल डॉ. वीके सैनी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं। नशा आपके हँसते खेलते जीवन को तहस नहस करके रख देता है। आजकल नाबालिक बच्चे भी अधिक मात्रा में नशे का सेवन करते है। भारत सरकार की ओर से हर नशे से संबंधित सामग्री पर चेतावनी दी होती है, पर लोगों को इससे बिल्कुल प्रभाव नही पड़ता है और वह नशा करते हैं। नशा करने के बाद इंसान अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है, जिस कारण वह अपने आप को काबू नही कर सकता और नशे के चलते हर जगह झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, गाली गलौज करना, घर पर कलेश मचाना आदि कृत्य करता है जबकि यह सरासर जुर्म की श्रेणी में आता है। नशे की वजह से आप अपने वाहन को नही चला सकते। लोग उसी अवस्था में वाहन चलाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसके चलते आप अपने सामने वाले कि जान को भी खतरे में डालते हैं और साथ ही साथ अपनी जान को भी खतरे में डालते हैं। इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल वाणिंज्य संकाय के प्रभारी डॉ. वरुण कुमार, एंटी ड्रग सेल कला संकाय की प्रभारी डॉ. वंदना बहुगुणा ध्यानी, डॉ. अजय रावत, डॉ. अभिषेक कुकरेती आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।