Home » Blog » कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने की शोक संवेदना व्यक्त

कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने की शोक संवेदना व्यक्त

by anumannews
 
कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर विधानसभा से विधायक चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चंदन राम दास जी काफी सरल और सौम्य स्वभाव के थे, उनके असमायिक निधन का समाचार काफी दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने चंदन राम दास को याद करते हुए कहा कि जब वह यमकेश्वर से पहली बार विधायक निर्वाचित होकर आई थी तो चंदन राम दास जी ने ही उन्हें सदन और विधायकी के काफी गुण सिखाए वे युवा विधायको की काफी मददत किया करते थे। कहा कि उनका असमय निधन बागेश्वर के साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।