Home » Blog » भैरव सेना ने किया कोतवाली कोटद्वार का घेराव, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

भैरव सेना ने किया कोतवाली कोटद्वार का घेराव, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

by anumannews
 
कोटद्वार । कोतवाली कोटद्वार की कार्यप्रणाली से नाराज भैरव सेना ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की व जय श्रीराम के नारे लगाकर थाना कोटद्वार का घेराव किया । भैरव सेना के प्रदेश महामंत्री दीपक बजरंगी ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में पढ़ने वाले बच्चों का 2 माह पूर्व आपस में कोई विवाद हो गया था जिसके बाद वहां के प्रधानाचार्य द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया था किंतु विगत 3 अप्रैल को समुदाय विशेष के लगभग 10 से 15 लोगों ने नजीबाबाद रोड पर पिज्जा अंकल के निकट एक युवक को लोहे की चैन से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया । युवक अभी भी अस्पताल में भर्ती है वह उसके सिर पर 6 टांके आए हुए हैं उन्होंने बताया कि आरोपियों पर बेलेबल धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि इस प्रकरण में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होना चाहिए था उन्होंने मांग की है कि 2 दिन के अंदर यदि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज नही होता है तो  भैरव सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की होंगी ।