Home » Blog » सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जमालपुर कलां स्थित सरस विपणन केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जमालपुर कलां स्थित सरस विपणन केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

by anumannews

हरिद्वार : हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने आज बहादराबाद विकासखंड के जमालपुर कलां में स्थापित सरस विपणन केंद्र का दौरा किया। उन्होंने यहाँ चल रही वेस्ट फ्लावर यूनिट के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने यूनिट की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा। उन्होंने जाना कि कैसे मंदिरों, मैरिज हॉल और अन्य जगहों से चढ़ाए या उपयोग किए गए फूलों को इकट्ठा कर प्रोसेस किया जाता है। उन्होंने इस पहल की सराहना की, जो फूलों के कचरे के उचित निस्तारण और उनके पुनः उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

निरीक्षण के बाद सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूनिट के सुचारु संचालन के लिए जितनी भी बुनियादी आवश्यक वस्तुएं और उपकरण हैं, उन्हें समय पर पूरा किया जाए ताकि यह इकाई बिना किसी बाधा के कार्य कर सके। यह कदम फूलों के कचरे के प्रबंधन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा। इस महत्त्वपूर्ण भ्रमण के दौरान, परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना, सहायक प्रबंधक लेखा विक्रम सिंह तोमर, एमसीएफ टीम के सदस्य, सहकारिता की समस्त सदस्य और पदाधिकारी, और अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।