Home » Blog » राजस्व ग्राम मोहकमपुर कलां पहुंची सीडीओ झरना कमठान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत काटी गेहूं की फसल

राजस्व ग्राम मोहकमपुर कलां पहुंची सीडीओ झरना कमठान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत काटी गेहूं की फसल

by anumannews
 
देहरादून : तहसील देहरादून के राजस्व ग्राम मोहकमपुर कलां में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत गेंहू के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान द्वारा गेहूँ का फसल काट कर किया गया। प्रयोग में राजस्व उप निरीक्षक  कुलदीप गैरोला एवं अन्य संबंधित  अधिकारी/ कार्मिक द्वारा सहयोग  किया गया। मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी एवं उपस्थिति में  चयनित खेती  में फसल की कटाई की गई। जिसमें 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 15.950 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। जिस पर फसल की आंकड़ा निर्धारण की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।