टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा ग्राम भैन्स्कोटी में स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान CBO लेवल एंटरप्राइज बेकरी के स्थान/भवन के चयन पर चर्चा की गई एवं भवनों का निरिक्षण किया गया। बेकरी प्रशिक्षण हेतु चयनित की गई महिलाओं से वार्ता की गई एवं 2 दिवसीय बेकरी की विजिट हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। पूर्व में स्थापित की गई मशरूम इकाई, कमांद का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया व CLF की मशरूम इकाई मरम्मत हेतु आश्वासन दिया गया एवं त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जिसमे परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी थौलधार स्नेहा, रीप टीम, ब्लाक रीप टीम, CLF टीम व अन्य समूह सम्बन्धी महिलाए उपस्थित रही।