कोटद्वार। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनीष खण्डूरी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनसंपर्क के साथ ही गांव व कस्बों में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने एक जुलाई से यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं की । जिसमें फुलिणडा थामती, उतिछा, भरत नगर , बल्ली, दरथा, मोहरा, फरसूला, धोवीघाट, हनुमंती, पोखाल, नाली, नाथूलाल, सिमलयखाल, महाबगढ आदि ग्राम एवं कस्बे सम्मिलित थे । मनीष खण्डूरी ने सोमवार को डांडामंडी कस्बे एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जनसमपर्क कर सभाएं की तथा कांग्रेस की भविष्य नीतियों को आमजन को बताया । क्षेत्र भ्रमण में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, विमल बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष दुगड्डा सुनीता बिष्ट, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दुगड्डा, जिला सचिव राजीव जखमोला, अमित राज सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, रूपेन्द्र सिंह नेगी, विजय नेगी, दिनेश चौधरी जिला महामंत्री आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।