Home » Blog » मालन नदी में बहे युवक का शव बरामद

मालन नदी में बहे युवक का शव बरामद

by anumannews
 
कोटद्वार। कोटद्वार में मालन नदी का पुल टूटने के दौरान बहे हल्दूखाता जशोधरपुर निवासी प्रसन्न डबराल का शव शुक्रवार सुबह कोटद्वार पुलिस व यूपी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नदी से बरामद कर लिया है। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बतातें चलें कि गुरुवार को प्रसन्न डबराल अपने दो अन्य साथियों के साथ हल्दूखाता से कोटद्वार के लिए निकला था। इस दौरान वे मालिनी नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए पुल पर रुक गए। उनके रुकते ही पुल भरभराकर गिर गया। इस घटना में प्रसन्न बह गया जबकि उसके दोनों साथी हुकुम और रविंद्र किसी तरह नदी से निकलने में कामयाब रहे थे। तब से लापता प्रसन्न को ढूंढने के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि कोटद्वार से लगभग 9 किलोमीटर दूर चतुरवाला गांव के निकट मालन पर एक शव पड़ा हुआ है। जिस पर एसडीआरएफ और पुलिस ने वहां पहुंचकर संयुक्त आपरेशन चलाते हुए नदी से शव बरामद किया। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।