Home » Blog » जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने बांटी राहत सामग्री

जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने बांटी राहत सामग्री

by anumannews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली आपदा प्रभावितों को जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी ने आवश्यक सामग्री के साथ बच्चों को ड्रेस वितरित की। थराली में आपदा प्रभावितो को राहत सामग्री वितरित करते हुए जिपंस अतिम मैखंडी ने बताया कि उन्होने यह सामग्री स्वयं की ओर से प्रभावित को वितरित की है। कहा कि आपदा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश प्रभावितों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावितो के लिए कुलसारी में बने राहत शिविर में रह रहे लोगों को खाद्यान्न, दवाइयां और दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई है। भविष्य में भी आवश्कता अनुसार सामग्री दी जाएगी। इस दौरान राजेंद्र मेहर, प्रकाश कोठियाल, हरेंद्र बिष्ट सेठ, उमेश बिष्ट, सूरज खत्री, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदय हीरा सिंह पवार आदि मौजूद रहे।