मंगलौर/हरिद्वार : जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने ग्राम झबीरण जट्ट में किशोरियों को पोषण किट और सेनेटरी नेपकिन का किया वितरण । बाल विकास परियोजना नारसन के झबीरन जट्ट गांव मे जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुलेखा सहगल के द्वारा 50 किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पोषण किट तथा सेनेटरी नेपकिन वितरण किया गया, किशोरियो को पोषण वा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर अंजु, आंगनवाडी कार्यकत्री सरिता, दीपमाला, सहायिका मंजू, सरोज कुनता तथा सुनीता आदि उपस्थित रही।