लैंसडाउन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल पौडी गढ़वाल में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड एवं नांदी महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मध्य हुए समझौता के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं हेतु 10 जुलाई से 15 जुलाई तक रोजगारपरक एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लवली रानी राजवंशी के उद्बोधन द्वारा हुआ, जिसमें छात्राओं को कार्यक्रम के लाभ बताकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन डॉ अंजली सेमवाल कार्यक्रम के प्रथम दिवस में व्यक्तित्व विकास के प्रथम चरण आई एम यूनिक विषय पर छात्राओं से संवाद किया । दो सत्रों में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में संजना, नेहा, रागिनी, तनिशा, कनिका, आयुषी सहित 55 छात्राएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल कुमार द्वारा किया गया, जिसमें करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ शहजाद, कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ अर्चना नौटियाल तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।