Home » Blog » टिहरी : जवाहर नवोदय विधालय पौखाल में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आगामी 29 अप्रैल को किया जायेगा परीक्षा का आयोजन, एडीएम केके मिश्र ने दिए यह निर्देश

टिहरी : जवाहर नवोदय विधालय पौखाल में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आगामी 29 अप्रैल को किया जायेगा परीक्षा का आयोजन, एडीएम केके मिश्र ने दिए यह निर्देश

by anumannews
टिहरी : अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि जवाहर नवोदय विधालय पौखाल में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आगामी 29 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। एडीएम ने बताया कि जनपद के सभी 9 विकासखण्डों के 16 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 29 अप्रैल 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे तथा कोविड-19 महामारी के चलते हुए राज्य सरकार/केन्द्र सरकार के मानकों के अनुसार समुचित स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उन्होनें जनपद के एसडीएम टिहरी, प्रतापनगर, कीर्तिनगर, नरेन्द्रनगर, घनसाली तथा धनोल्टी को परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।