Home » Blog » कोटद्वार के चार अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट

कोटद्वार के चार अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट

by anumannews
 
कोटद्वार । एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी व चोरी के कारोबार में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर पौड़ी पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है । जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी-झूला बस्ती, गाडीघाट कोटद्वार, नदीम उर्फ बच्चा, पुत्र मौ0 बल्लन, निवासी-लकडी पडाव, राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व नरेश कुमार, निवासी-प्रजापति नगर गाडीघाट व उत्तम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी झण्डीचौड पूर्वी के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है ।