कोटद्वार । रेल राज्य पुलिस ने रविवार को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस में छूटे बैग को सकुशल लौटा कर यात्री के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी । बता दें कि रविवार को दोपहर दो बजे रेलवे स्टेशन कोटद्वार से यात्रा टिकट परीक्षक कमल कुमार ने चौकी जीआरपी कोटद्वार पर सूचना दी कि ट्रेन संख्या 04338 दिल्ली कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस के कोच संख्या डी 3 सीट संख्या- 04 पर किसी यात्री का बैग पडा है जो कि सम्भवतः किसी यात्री से ट्रेन में छूट गया है। उक्त सूचना पर चौकी जीआरपी कोटद्वार पर नियुक्त कांस्टेबल दिनकर बड़थ्वाल व संदीप राणा ने कोच संख्या डी 3 पर पडे बैग को यात्रा टिकट परीक्षक कमल कुमार व रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में सावधानीपूर्वक चैक किया तो बैग में यात्री के दस्तावेज, व्यक्तिगत वस्तुएं व कीमती सामान पडा था ।
बैग में मिले यात्री के दस्तावेज से बैग स्वामी राकेश चन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम घमंडपुर पोस्ट निम्बुचौड तहसील कोटद्वार, पौडी गढ़वाल का होना पाया । काफी पूछताछ करने के पश्चात यात्री का सम्पर्क नम्बर प्राप्त हो गया जिन्हें पुलिस ने बैग के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से कोटद्वार आते समय जल्दी में भूलवश बैग को ट्रैन में छोड़ आएं । सूचना के कुछ समय पश्चात यात्री रेलवे स्टेशन कोटद्वार पर आए और तस्दीक करने के उपरान्त यात्रा टिकट परीक्षक व रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में यात्री राकेश चन्द्र का बैग समस्त सामान सहित उन्हें सौंप दिया गया ।