Home » Blog » पौड़ी : एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

पौड़ी : एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

by anumannews

पौड़ी : जनपद में एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में खेत में घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल महिला को अन्य महिलाएं गांव लेकर पहुंचीं वहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने महिला की हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने बताया कि पांथर गांव निवासी पुष्पा देवी (48) पत्नी राकेश रतूड़ी दिन मे तीन बजे गांव की सात महिलाओं के साथ नजदीक ही भैरों मंदिर के पास खेत में घास लेने के लिए गई थी। महिलाएं घास काट रही थीं तभी अचानक झाड़ी से निकलकर गुलदार ने पुष्पा देवी पर हमला कर दिया।