Home » Blog » धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

by anumannews
 
कोटद्वार । शहर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिरों ने दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।  गुरुवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों में दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। शहर के श्री सिद्धबली मंदिर मेें भोर से ही श्रद्धालु उमड़ने लगे। इस दौरान सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रातः लगभग 9 बजे श्री सिद्धबली बाबा समिति ने नजीबाबाद रोड स्थित महाराजा वेडिंग पॉइंट से भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जोकि लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ मार्ग से होते हुए सिद्धबली मंदिर तक आयोजित हुई । बाइक रैली से पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था वही भक्त जय श्री राम, जय सिद्धबली बाबा के नारे लगा रहे थे । बाइक रैली के पश्चात कीर्तन मंडलियों ने कीर्तन प्रस्तुत किए । अंत में सुप्रसिद्ध भजन गायक पवन गोदियाल एवं कविता गोदियाल ने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । वहीं रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी रोडवेज बस अड्डा परिसर में स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।