गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की तीन बीमार महिलाओं को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि गुरूवार को गोपेश्वर से एक बीमार लड़की, रूईसाण से एक गर्भवती तथा एक बीमार महिला समेत तीन महिलाओं को सड़क मार्ग खराब होने के कारण हेलीकाप्टर से जौलीग्रांट हॉस्पिटल भेजा गया। उन्होंने कहा कि बीमार महिलाओं की हालत सुधारने के लिए किसी तरह का जोखिम न लेते हुए तीनों को हेली से हायर सेंटर रेफर किया गया है। कहा कि महिलाओं को सुरक्षित बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। परिजनों ने जिला प्रशासन की इस तरह की पहल पर आभार जताते हुए कहा कि इससे स़ड़क अवरूद्ध होने की दशा में अब हायर सेंटर समय पर उचित उपचार मिल सकेगा।