रुड़की : आईआईटी रुड़की ने 24 अप्रैल को अपने उद्योग-अकादमिक संवाद के उद्देश्य को बढ़ाने के लिए भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के सहयोग से उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023 (यूकेयूएम) के पुरस्कार वितरण समारोह की मेजबानी की। इस पहल का उद्देश्य राज्य में एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अपनी नवीन परियोजनाओं और उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। 200 से अधिक उद्योगों की भागीदारी और आईआईटी रुड़की के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन इकोसिस्टम की तकनीकों के प्रदर्शन के साथ यूकेयूएम एक बड़ी सफलता साबित हुई, जिसमें एसआरआईसी यूनिट, टिंकरिंग लैब, डीआईसी, आईपीआर सेल, टेकसारथी, टीआईडीईएस और टीआईएच शामिल हैं। आईआईटी रुड़की के 50 से अधिक शोधार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुतियां दी और अपने शोध के औद्योगिक अनुप्रयोगों पर उद्योग के विशेषज्ञों से बहुमूल्य प्रतिक्रिया प्राप्त की।
संस्थान स्थानीय उद्योगों का समर्थन करने में दृढ़ता से विश्वास करता है, और अपनी तकनीकी विशेषज्ञता के माध्यम से, उद्योगों को उनके विकास में सहायता करने के लिए ” लोकल टू ग्लोबल ” विषय को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है। ऐसा करके आईआईटी रुड़की समग्र उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को गति देकर समाज के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है। यूकेयूएम प्लेटफॉर्म ने उद्योग और स्टार्ट-अप के लिए समान रूप से नए व्यापार टाई-अप बनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया, यह उत्तराखंड में सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनियों में से एक थी। पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट स्टार्टअप्स और अभिनव परियोजनाओं को मान्यता दी गई और पुरस्कृत किया गया, जिनमें सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप, सबसे जानकारीपूर्ण स्टॉल, सर्वश्रेष्ठ उद्योग-अकादमिक सहयोग सुविधा, मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग प्रेजेंटर और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार शामिल हैं। विजेताओं का चयन उद्यमिता विकास के क्षेत्र में उनके योगदान और उनकी औद्योगिक प्रासंगिकता के आधार पर किया गया।
सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप पुरस्कार विजेता ई3बायोक्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड और टेकबोट इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड रहे। सबसे अधिक जानकारीपूर्ण स्टॉल और सर्वश्रेष्ठ उद्योग अकादमिक सहयोगी पुरस्कार विजेता आई-एसटीईएम और टेक सारथि रहे। आईआईटी रुड़की मोटरस्पोर्ट्स को मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग प्रेजेंटर माना गया। यह आईआईटी रुड़की की आधिकारिक फॉर्मूला स्टूडेंट इलेक्ट्रिक टीम है, जो एक ओपन-व्हील फॉर्मूला-स्टाइल इलेक्ट्रिक रेसकार को डिजाइन और तैयार करके दुनिया की सबसे बड़ी इंटर-कॉलेजिएट इंजीनियरिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेती है। तीन सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार विजेता डॉ. निशांत जैन, अनुराग तोमर और कुमारी श्वेता त्रिपाठी रहे।
अपने उद्घाटन भाषण में, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत ने प्रदर्शनी और पोस्टर प्रस्तुति में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स, छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड उद्योग के साथ घनिष्ठ सहयोग में ट्रांसलेशनल रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उत्तराखंड में एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी रुड़की के प्रयास सराहनीय रहे हैं। यूकेयूएम जैसे कार्यक्रम शिक्षा जगत और उद्योगों के बीच की खाई को पाटने के इसके विजन का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा, “एक आईआईटीयन के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम तकनीकी नवाचारों के माध्यम से उद्योगों को विकसित करने और समाज के सतत विकास में योगदान देने के लिए ‘आत्मानिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण में योगदान दें।“
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (अडानी ग्रुप), भगवानपुर के प्लांट हेड कमल वीरिंदर सिंह ने कहा, “प्रतिभागियों ने अपने अभिनव उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया और उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए, यूकेयूएम एक बड़ी सफलता साबित हुई। मुझे उम्मीद है कि उत्तराखंड उद्योग महोत्सव राज्य में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करना जारी रखेगा और इसके आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेगा।“
बीआईए के सचिव गौतम कपूर ने कहा, “उत्तराखंड उद्योग महोत्सव उद्योग-अकादमिक संपर्क को बढ़ावा देने और राज्य में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मंच रहा है। हमें आईआईटी रुड़की जैसे संस्थानों के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है जो स्थानीय उद्योगों और स्टार्ट-अप का समर्थन करने के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और आईआईटी-कैलिबर प्रतिभा लाते हैं। हम ऐसी और साझेदारियों की आशा करते हैं जो क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देंगी।” समारोह में प्रो. अक्षय द्विवेदी, प्रो. रजत अग्रवाल, प्रो. साई रामुडू मेका, मनीष आनंद, प्रवीण गर्ग, शिवम गोयल, शिवम चौधरी, संजय सिंह, नितिन बत्रा, डॉ. मिनी नामदेव, विशाल तिवारी, शिंजिनी मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, चाव जाह्नवी, गुंजन भट्ट एवं पूजा ठाकुर उपस्थित थे।