Home » Blog » हरिद्वार : पंतदीप, रोडवेज बस स्टैंड एवं विकास भवन में आंचल कैफे का उद्घाटन

हरिद्वार : पंतदीप, रोडवेज बस स्टैंड एवं विकास भवन में आंचल कैफे का उद्घाटन

by anumannews
हरिद्वार : उत्तराखंड सरकार का उपक्रम, हरिद्वार दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा पंतदीप तथा रोडवेज बस स्टैंड पर आंचल कैफे का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक तथा अध्यक्ष दुग्ध संघ डॉ. रणवीर सिंह द्वारा किया गया तथा विकास भवन में आंचल  बुथ का उद्घाटन विधायक आदेश चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान द्वारा कहा गया कि सरकार स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है जनता उसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि ग्रामीण दूध उत्पाद को  सहकारिता के माध्यम से शहरी उपभोक्ताओं से जोड़ा जाता है । इससे किसानों को स्वरोजगार प्राप्त होता है वही शहरी दुग्ध उपभोक्ताओं को शुद्ध स्वच्छ दूध प्राप्त होता है। उन्होंने आंचल के दूध एवं दुग्ध पदार्थों को प्रयोग करने की अपील की सहायक निदेशक  बृजेश सिंह द्वारा डेयरी विकास योजनाओं की  जानकारी दी । सक्षम श्रीवास्तव द्वारा दुग्ध संघ की गतिविधियों एवं उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहां की इन बूथों से आंचल का दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर, मट्ठा,  सुगंधित दूध, आइसक्रीम उपलब्ध कराया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजय  वीरा, मिथिलेश तोमर लोकपाल, रमेश सिंह पोखरिया  जिला निबंधक अधिकारी, प्रदीप चौधरी प्रबंधक विपणन , सूरज, मनोज पांडे, योगिता नेगी, हितेश  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।