कोटद्वार । नगरनिगम के वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड के श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में श्रम विभाग कोटद्वार ने एक गोष्ठी का आयोजन किया । श्रम विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कमल कुमार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि 18 वर्ष से 40 वर्ष के श्रमिकों को 60 वर्ष बाद तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी इसके लिए श्रमिकों को 55 रूपए प्रत्येक महीना बैंक खाता से कटेगा और 55 रूपए ही भारत सरकार श्रमिकों के खाते में प्रीमियम जमा करेगा जिसमें हर महीने 110 रूपए जमा होने के बाद 60 साल पूरे करने पर प्रत्येक श्रमिकों को तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाएगा यदि इस बीच किसी श्रमिक की मृत्यु होती है तो उनकी नॉमिनी को 50% पेंशन के रूप में अनुदान दिया जाएगा ।
इस अवसर पर पार्षद पार्षद सुखपाल शाह ने श्रमिकों से कहा कि जिन्होंने अपना श्रम कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया वह शीघ्र ही श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर अपना श्रम कार्ड नवीनीकरण अवश्य करा लें ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके । इस अवसर पर 100 से अधिक श्रमिकों ने अपना नवीनीकरण तथा अपना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण कराया । श्रम विभाग से प्रशांत, अनुज, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, गीता सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नयन सिंह बिष्ट, रेनू देवी, बीना देवी, सरिता देवी, सुलोचना देवी, कृष्णा देवी, अंजू देवी, बीना देवी सहित बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया