Home » Blog » राजदरबार नरेन्द्र नगर से ऋषिकेश पहुंची श्री बदरीविशाल गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा

राजदरबार नरेन्द्र नगर से ऋषिकेश पहुंची श्री बदरीविशाल गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा

by anumannews
 

 नरेंद्र नगर राजदरबार से गाडू घड़ा तेलकलश  यात्रा के साथ श्री ज्योतिषपीठ व्यास उपाधि से विभूषित  सुप्रसिद्ध कथा व्यास / चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई  नरेन्द्र नगर राजदरबार से ऋषिकेश पहुंचे।

27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।

26 अप्रैल शाम को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा।

 नरेंद्र नगर/ ऋषिकेश :  श्री बदरीविशाल गाडू घड़ा तेल कलश नरेन्द्र नगर राजदरबार से आज देर शाम 10.30 बजे रात्रि मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला पहुंचा। इस अवसर पर    श्री ज्योतिष पीठ उपाधि से विभूषित सुप्रसिद्ध कथा व्यास/  चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई जी तथा शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि स्वामी मुकुंदानंद महाराज, गुलशन तलवार सहित   श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भाष्कर डिमरी, सचिव भगवती डिमरी, वरिष्ठ सदस्य हरीश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी,  ज्योतिष डिमरी सहित डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि  तेलकलश लेकर कलश यात्रा के साथ नरेन्द्र नगर से मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला  ऋषिकेश पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओ तथा मंदिर समिति कर्मचारियों ने गाडू घड़ा का स्वागत किया।
12 अप्रैल बुद्धवार को नरेन्द्र नगर राजदरबार से शुरू हुई है। तेलकलश यात्रा 13 अप्रैल प्रात: गाडू घड़ा तेलकलश  मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला में दर्शनार्थ रहेगा दोपहर बाद  तेलकलश श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान करेगा।  श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा आयोजित  श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा इस यात्रा  बुद्धवार 12 अप्रैल  राजदरबार नरेन्द्र नगर से शुरू हो गयी।  प्रात:  10 बजे  राजमहल में महारानी के साथ सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया गया। राजा मनुजयेंद्र शाह तथा महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल की उपस्थिति में आज शाम को  गाडू घड़ा यात्रा को राजदरबार से श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया। आज ही  12 अप्रैल  शाम को तेल कलश मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला रात्रिविश्राम हेतु  पहुंचा। बीते कल 11 अप्रैल को डिमरी धार्मिक पंचायत के पदाधिकारी / प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर (  सिमली-चमोली) से रात्रि प्रवास हेतु  ऋषिकेश पहुंचे आज 12 अप्रैल को ऋषिकेश से डिमरी पंचायत प्रतिनिधि तेलकलश हेतु नरेन्द्र नगर राजदरबार पहुंचे थे।
बदरीनाथ धाम  के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान से खुल जायेंगे  ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर होते हुए तेलकलश यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए  26 अप्रैल शाम को बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी। कपाट  खुलने के अवसर पर गाडू घड़ा के तिलों के तेल से भगवान  बदरीविशाल का   छ: माह तक यात्राकाल में अभिषेक किया जाता है‌ तेलकलश यात्रा 12 अप्रैल को नरेन्द्र नगर राजदरबार से शुरू हो चुकी है। रात्रि निवास को मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंच गयी। 13 अप्रैल को प्रात: से ही दोपहर तक चेलाचेतराम धर्मशाला ऋषिकेश में  तेलकलश के दर्शन होंगे। इस अवसर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधि राजेंद्र डिमरी, नरेश डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी,   दिनेश डिमरी,मनोज डिमरी, हेमचंद्र डिमरी  प्रशांत डिमरी, अनुज डिमरी आदि मौजूद रहे।