Home » Blog » गोपेश्वर : चारधाम यात्रा मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहे पर गिरा पेड़, एक घंटे तक रहा मार्ग बाधित

गोपेश्वर : चारधाम यात्रा मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहे पर गिरा पेड़, एक घंटे तक रहा मार्ग बाधित

by anumannews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गुरूवार को अपराह्न बाद जब भारी बारिश हो रही थी कि अचानक इसी दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहे के पास एक पेड़ गिर जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था। गनीमत यह रही कि तेज बारिश के कारण उस समय मार्ग पर पैदल चलने लोग नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।  बुधवार से लेकर गुरूवार तक जिले में भारी वर्षा हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी वर्षा के चलते रास्तों का टूटना और भूस्खलन के चलते पेड़ों का गिरना आम सा हो गया है। गुरूवार को अपराह्न बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हास्पिटल तिराहे पर अचानक एक भारी पेड़ गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया। आपदा, पुलिस विभाग को सूचना देने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद पेड़ काट कर यातायात सुचारू किया। इस टीम में प्रदीप, संजय, नितिन जोशी, विपिन सिंह, लोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।