कोटद्वार । डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आइक्यूएसी तथा संस्कृत परिषद के तत्वावधान में तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता तथा संस्कृत लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बुधवार को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया । जिसमें तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिभा एमए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सोनाली एमए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर निकिता बीए प्रथम सेमेस्टर तथा सांत्वना स्थान पर मीनाक्षी एमए तृतीय सेमेस्टर रही। वहीं संस्कृत लघु प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पर प्रतिभा, द्वितीय स्थान पर सोनाली, तृतीय स्थान पर मीनाक्षी एमए तृतीय सेमेस्टर तथा सांत्वना स्थान पर नाज़मीन एमए प्रथम सेमेस्टर रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने उद्बोधन में भारत की अक्षुण्ण संस्कृति के संवर्धन में संस्कृत भाषा कैसे सहायक हो सकती है इस तथ्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया । साथ ही विजयी छात्राओं को शुभकामनाएं दी l संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ अरुणिमा ने अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं को संस्कृत की नवीन विधाओ से परिचित कराया साथ ही संस्कृत के उच्चारण के नियमों को भी समझाया । डॉ रोशनी असवाल ने संस्कृत भाषा की प्राचीनता और वैज्ञानिकता पर बल देते हुए छात्रों को संस्कृत अध्ययन हेतु प्रेरित किया । डॉ प्रियम अग्रवाल ने व्याकरण के नियमों की मूलभूत जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की, अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को विभाग ने शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ रिचा जैन भी उपस्थित रहीं l