गोपेश्वर (चमोली)। ज्योतिर्मठ के अंतर्गत पल्ला गांव में भू-धंसाव के कारण लगभग 25 घरों में दरारें आ गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।
एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी व्यवस्था के रूप में लगभग 17 टेंट उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही तहसील प्रशासन द्वारा प्रत्येक परिवार को राशन किट भी प्रदान की गई है, ताकि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों से लगातार संवाद किया जा रहा है और उनकी हर संभव सहायता की जा रही है।
एसडीएम ज्योतिर्मठ ने यह भी जानकारी दी कि भू-धंसाव की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञ भू-वैज्ञानिकों से सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकतानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा है कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। तहसील प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं तथा प्रभावितों की हर संभव सहायता की जा रही है।