Home » Blog » पौड़ी गढ़वाल : जिला पुलिस ने सूडान में फंसे प्रवासियों की मदद के लिए परिचितों से मांगी डिटेल, मिलेगी हर संभव सहायता

पौड़ी गढ़वाल : जिला पुलिस ने सूडान में फंसे प्रवासियों की मदद के लिए परिचितों से मांगी डिटेल, मिलेगी हर संभव सहायता

by anumannews

पौड़ी : सूडान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सऊदी अरब आगे आया है। 12 देशों के 66 नागरिकों को संघर्ष प्रभावित सूडान से सऊदी अरब लाया गया है, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं। सऊदी और अन्‍य नागरिकों को लेकर एक जहाज कल जेद्दा पहुंचा इससे पहले, सूडान से भारतीयों को निकालने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने सऊदी समकक्ष फैजल बिन फरहान अल सऊद से बातचीत की थी। साथ ही अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों के साथ भी हमारे मिशन संपर्क में हैं। सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि हमें यह बताते हुए खुशी है कि किंगडम नेतृत्व के निर्देशों को अमल में लाते हुए हम सूडान से सऊदी नागरिकों के साथ-साथ दूसरे मित्र देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित निकालने में सफल रहे हैं। इनमें राजनयिक और अंतरराष्ट्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। वही भारत सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूचना के बाद पौड़ी जनपद पुलिस ने भी प्रचार प्रसार के माध्यम से आम जनता को बताया है की किसी के परीचित, रिश्तेदार या जान पहचान वाले सूडान में फंसे व्यक्ति की जानकारी अपने पास के थाने में या डायल 112 पर कॉल करके दे सकते है। जिसके बाद पूरी जानकारी लेकर हर संभव मदद की जाएगी।