Home » Blog » पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

by anumannews
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को भारत द्वारा जी 20 की अध्यक्षता के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण शीर्षक पर आईक्यूएसी प्रकोष्ठ एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र, छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सुंदर चित्रों का सृजन किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में श्वेता कंडारी बीएड प्रथम सेमेस्टर, स्ववित्तपोषित ने प्रथम, प्रियंका चौधरी बीएड प्रथम सेमेस्टर, स्ववित्तपोषित ने द्वितीय तथा गायत्री बीएड प्रथम सेमेस्टर, स्ववित्तपोषित ने तृतीय स्थान  प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. विनोद सिंह ने छात्र-छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी एवं उन्हें आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० मुरलीधर कुशवाहा ने छात्र, छात्राओ को जी20 में भारत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अच्छे पोस्टर की विशेषताओं के बारे में समझाया तथा साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के विचार को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में प्राचार्य ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ सीमा कुमारी, डॉ एसके गुप्ता तथा डॉ नीता भट्ट निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।